logo

कोटा में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी।

शहर पुलिस ने आवासीय कॉलोनी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है। मौके से स्प्रिट के ड्रम, पैकिंग मशीन ,खाली कार्टून, सहित शीशी व ढक्कन बरामद किए है। इस सामग्री की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। किराए का मकान लेकर यह गौरखधंधा संचालित किया जहा रहा था। पुलिस को अंदेशा है की यहां बनने वाली शराब चुनाव के दौरान सप्लाई होनी थी।
डीएसपी हर्षराज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की आरके पुरम थाना क्षेत्र में विवेकानंद नगर मे एक मकान में अवैध शराब बनाई जहा रही है। जिस पर सर्च वारंट लेकर मकान पर छापा मारा। मकान में बारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री मिली हैं। यह मकान बारां निवासी राकेश नागर का बताया गया है। जिसे सांगोद बापावर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र ने किराए पर ले रखा है। फिलहाल मौके पर कोई भी व्यक्ति नही मिला। दो बाइक व एक कार की नंबर प्लेट को जब्त किया है।
नींबू ब्रांड की कॉपी
डीएसपी हर्षराज सिंह ने बताया कि इस मकान में सरकारी नींबू ब्रांड की शराब की कॉपी करके अवैध शराब तैयार की जहा रही थी। मकान की तलाशी में पुलिस को बड़ी मात्रा में नींबू ब्रांड लिखे स्टिकर मिले हैं। जिस तरह मकान में सेटअप लगा था। उससे लगता है की यहां लंबे समय से अवैध शराब बनाई जाती है।
हैरानी की बात तो यह है की लोडिंग अनलोडिंग के समय भी आस पास में रहने वाले लोगो को भी भनक नही लगी। पुलिस अब मकान मालिक से पूछताछ की बात कह रही है। जिसे जीतू नामक व्यक्ति ने ले रखा है ।वो अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अवैध शराब फैक्ट्री की जानकारी लाने वाले पुलिस कांस्टेबल गोविंद को सिटी एसपी ने 21 हजार के इनाम की घोषण की है।।।

दीपेश गुरबानी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
कोटा राजस्थान

33
6993 views